संजीव शर्मा, हरिद्वार: साइबर अपराध के बढ़ते  मामलों के साथ अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और वे ठगने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.

इसी प्रकार की घटना में हरिद्वार के जाने-माने प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज कुमार शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है कि अकाउंट हैक करने के बाद मैसेंज पर उनके दोस्तों से रुपये मांगे जा रहे हैं. एडवोकेट अनुज कुमार शर्मा को इस बात की जानकारी तब लगी जब उनके दोस्तों ने उन्हें फोन पर बताया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को उनका एकाउंट हैक होने की सूचना दी, और अपने सभी मित्रों को भी मैसेज और व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए यह जानकारी दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक करके हैकर पैसों की डिमांड कर रहा है तो इस पर ध्यान ना दें.

इन दिनों फेसबुक एकाउंट हैक कर लोगों को ठगने के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. किसी भी व्यक्ति के पास पैसे मांगने और अन्य मामले को लेकर फोन अथवा मैसेज आए तो सावधानी बरतें. कोई भी परिचित मैसेज में पैसों की मांग करे तो फोन कर उससे पुष्टि अवश्य कर लें.

ये है कुछ भेजे गए मैसेज