हरिद्वार: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश गुजराल ने निकाय चुनाव के लिए दावेदारी कर टिकट हेतु किया आवेदन ।

आज कांग्रेस की ओर से हरिद्वार जिले के प्रभारी शूर वीर सजवाण के समक्ष सतीश गुजराल ने हरिद्वार नगर निगम की वार्ड 4 और 5 की सीट के लिए आवेदन पत्र सौंपा इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसार पर सतीश गुजराल ने हरिद्वार से सांसद का चुनाव लड़ चुके वीरेंदर रावत से वार्ता भी की ।

सतीश गुजराल पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में रहे हैं इन्होंने छात्र जीवन में nsui से राजनीति के सफर को आरंभ किया उसके बाद युवा कांग्रेस और सेवा दल तथा महानगर कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाई।

इन्होंने नई बस्ती खड़ खड़ी की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया पत्रकारिता के माध्यम से इन्होंने कई समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। सतीश गुजराल कहते हैं यदि पार्टी ने उनको मौका दिया तो वह भारी बहुमत से जीतेंगे।

About The Author