October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: वाहन की चपेट में आकर रुड़की आईआईटी में कार्यरत कर्मचारी की मौत

हरिद्वार: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रुड़की आईआईटी में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार हाईवे पर रूड़की स्थित मलकपुर चुंगी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर आईआईटी कर्मचारी की मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चालक की तलाश कर रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार निवासी राजपुताना कोतवाली गंगनहर आईआईटी के कर्मचारी थे। वह बायोटेक डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। सोमवार की देर रात वह किसी काम से मलकपुर चुंगी के पास आये थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गये। हादसे के बाद आरोपित चालक वहां से फरार हो गया। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। अभी तक पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।

About The Author