हरिद्वार: आज भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज पेंटागन माल में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी।
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वह फिल्म के निर्माता को धन्यवाद करते हैं कि लगभग 22 वर्षों बाद देश में घटी एक सच्ची घटना का सच देश की जनता के सामने दिखाने का प्रयास किया गया। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।
लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म देखने वालों में विकास तिवारी, राजकुमार अरोड़ा ललित नैय्यर , बलराम कपूर,तरुण नैय्यर हीरा सिंह बिष्ट अनिरुद्ध भाटी ,अनिल मिश्रा ,सुमित चौधरी ,अनिल वशिष्ठ, दीपक टंडन , आरती नैय्यर,पारूल चौहान , डॉ विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।