October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने विभिन्न घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान

नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार, 26/2/23 :  निरंतर 6 वर्षों से माँ गंगा की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले गंगा सेवा दल, ज्वालापुर एवम शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के सभी सदस्यों ने प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक रविदास घाट,अहिल्या बाई होलकर घाट,बाल्मिकी घाट पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।

गंगा सेवा दल के अध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी एवम शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2017 अप्रैल माह में इस सेवा कार्य का व्रत लिया गया था, तब से निरंतर प्रत्येक रविवार दोनों संगठनों के सदस्य पूर्ण निष्ठा से इस सेवा कार्य को करते आ रहे है, महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि घाटों पर अनेक प्रजाति के पौधे निरंतर रोंपे जाते हैं और साथ साथ उनकी देखरेख भी की जाती है ।

आज के अभियान में गंगा सेवा दल के प्रेरणाश्रोत प्रथम महापौर श्री मनोज गर्ग जी ने गंगा सेवा दल के सदस्यों के साथ श्रमदान किया व वृक्षारोपण किया।

उन्होंने कहा कि ये दोनो संगठन आप सभी हरिद्वारवासियों को माँ गंगा के प्रति प्रेम और स्नेह के लिए गर्व की अनुभूति कराते हैं। संगठन हर रविवार को प्रात: 7 बजे से गंगा घाट व उसके आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हैं और हमेशा जनसेवार्थ कार्यों के लिए टीम के साथ उपस्थित रहते हैं।

उन्होंने कहा कि आप सभी का मैं बहुत बहुत आभारी हूँ और खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि मैं गंगा सेवा दल का सदस्य हूँ।

उन्होंने सभी के जनहित हेतु किए गए सभी जनसेवा कार्यों के लिए आप को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।

इस अवसर पर ओम प्रकाश विरमानी, विपिन गुप्ता , विक्की तनेजा, मुकेश सैनी, आलोक अरोड़ा, तरुण भाटिया, मुकेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, डॉ भविष्य जी, मोहित शर्मा, अनिल शर्मा , केवल बजाज, लेखराज विरमानी , सुशील विरमानी, डॉ पवन सिंह , देवेन्द्र तनेजा, संजय चौहान , तुषार गाबा, दीपक सेठी,राजीव बटला , प्रदीप कुमार शर्मा, डॉक्टर पवन गुप्ता , दीपक शर्मा आदि सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author