संजीव शर्मा,हरिद्वार, 30मई25:  आज शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा बाजारों में लगे हुए पुराने खोखले हो चुके पेड़ों के संदर्भ में डीएफओ हरिद्वार महोदय से मुलाकात कर उन पेड़ों की जांच करवा के कटवाने और उनके स्थान पर नए पौधे लगवाने का निवेदन पत्र दिया।

भगत सिंह चौक से लेकर ज्वालापुर फाटक तक कई सालो पहले सडक किनारे कुछ पेड़ लगाए गये थे उन की जडे दीमक ने खोखली कर दी है जिस कारण वो सडक पर ओर बिजली की तारो पर झुक गये हो जिस कारण हर समय कोई दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है जिसकी पहले भी कई बार शहर व्यापारमण्डल द्वारा वन विभाग को इसकी लिखित सूचना भी दी जिसमे निवेदन किया गया की इन पेड़ो की जाँच करवाकर इनको कटवाने की कृपा करे जिससे समय रहते कोई अप्रिय घटना से होने वाली जन हानी को समय रहते रोका जा सके क्यूंकि इस रोड पर चार बड़े स्कूल भी है जिनमे हजारो की संख्या मे बच्चे पड़ते है और उनकी जान को भी इन जर्ज़र हो चुके पेड़ो से खतरा है,

अभी कुछ समय पहले ही BHEL मे गिरे पेड़ के नीचे आकर दो बच्चियां अपनी जान गवा बैठी है, आर्यनगर मे एक गाड़ी पर पेड़ गिरा था और चालक बाल बाल बचा था, अभी कल के तूफ़ान मे भी तहसील के बाहर एक गाड़ी पेड़ गिरने से शातिग्रस्त हो गयी थी और सेंट मेरी स्कूल के पास गिरे पेड़ की चपेट मे आने से दो गाड़िया बाल बाल बची उन दोनों गाड़ियों मे तो पूरे परिवार भी थे।

इसलिए प्रशासन को उन घटनाओ से सबक लेते हुये यथा शीघ्र ही उस सभी पेड़ो की जाँच करवाकर उनको कटवाकर उनके स्थान पर नये पौधे लगवाने चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे और समय रहते कोई बड़ी घटना को होने से रोका जा सके।

अगर विभाग समय रहते इस पर उचित कार्रवाई नहीं करता और कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए विभाग का विरोध किया जाएगा और विभाग के खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

पत्र देने वालों में मुख्य रूप से शहर महामंत्री शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर विक्की तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि पहवा, उपाध्यक्ष निर्दोष अरोड़ा, सचिव मुकेश सैनी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पहवा, शहर युवा व्यापार मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार गाबा आदि उपस्थित रहे।

_——————–_————————_—————_—

हरिद्वार: ज्वालापुर में सेंट मैरी स्कूल के बाहर सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़, टला बड़ा हादसा

About The Author