हरिद्वार, 21-6-24: आज शांतिकुंज फ्लाईओवर पर बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती करावाया है।
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार पति-पत्नी ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में शांतिकुंज फ्लाईओवर पर कार ने अचानक कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी।
इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने भी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए पहले जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसको एम्स रेफर कर दिया गया।
फिलहाल घायल का इलाज एम्स में चल रहा है। घायल की पहचान इलियास और उसकी मृतक पत्नी की शिनाख्त फरजाना निवासी रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


More Stories
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार