Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: शांतिकुंज फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर

Img 20240621 Wa0048

हरिद्वार, 21-6-24: आज शांतिकुंज फ्लाईओवर पर बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती करावाया है।

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार पति-पत्नी ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में शांतिकुंज फ्लाईओवर पर कार ने अचानक कट मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी।

इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने भी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए पहले जिला चिकित्सालय हरिद्वार ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसको एम्स रेफर कर दिया गया।

फिलहाल घायल का इलाज एम्स में चल रहा है। घायल की पहचान इलियास और उसकी मृतक पत्नी की शिनाख्त फरजाना निवासी रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author