हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में हरिद्वार की सीट हॉट सीट मानी जा रही  जिसमें चार बार के विधायक मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के बीच कांटे की टक्कर की बात कही जा रही है में सुबह से ही शांति पूर्वक  ढ़ंग से चल रहा था मगर मतदान के दौरान मध्य हरिद्वार के एसएमजेएन मतदान केंद्र के बाहर भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

जानकारी के अनुसार दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बता दें कि हरिद्वार शहर सीट पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।

 

About The Author