October 29, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, मुकदमा दर्ज

Img 20240203 212654

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिवालिक नगर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पहचान करीब तीन वर्ष पूर्व अशोक नगर, गली नंबर-3, नियर शिव मंदिर, रुड़की निवासी शुभम बिष्ट पुत्र बलराम बिष्ट से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शुभम ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, जिस पर युवती ने सहमति दे दी।

पीड़िता के अनुसार, इसी वर्ष मई माह में दोनों परिवारों की मौजूदगी में उनका रोका हुआ। इसके बावजूद शुभम ने शादी की तारीख तय नहीं की और लगातार बहाने बनाकर टालता रहा। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

युवती ने आरोप लगाया कि अब शुभम उससे दूरी बना रहा है और शादी से साफ इनकार कर चुका है। फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने पर भी वह जवाब नहीं देता है।

कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शुभम बिष्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author