हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवालिक नगर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पहचान करीब तीन वर्ष पूर्व अशोक नगर, गली नंबर-3, नियर शिव मंदिर, रुड़की निवासी शुभम बिष्ट पुत्र बलराम बिष्ट से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शुभम ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, जिस पर युवती ने सहमति दे दी।
पीड़िता के अनुसार, इसी वर्ष मई माह में दोनों परिवारों की मौजूदगी में उनका रोका हुआ। इसके बावजूद शुभम ने शादी की तारीख तय नहीं की और लगातार बहाने बनाकर टालता रहा। इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने आरोप लगाया कि अब शुभम उससे दूरी बना रहा है और शादी से साफ इनकार कर चुका है। फोन पर संपर्क करने की कोशिश करने पर भी वह जवाब नहीं देता है।
कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शुभम बिष्ट के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोटा: गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में सामाजिक सौहार्द, सद्भावना, शांति समृद्धि और सादगी का पर्व छट पूजा सम्पन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोटा में साठ हजार तथा जन्म शताब्दी समारोह में असंख्य व्यक्ति भाग लेंगे- प्रभा शंकर दुबे