Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: शिवडेल स्कूल के लापता कक्षा11 के छात्र का मिला शव

हरिद्वार: पिछले 4 दिन से लापता शिवडेल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का शव आज  मिल गया है।

बता दें कि जगजीतपुर की मोहन वाटिका कॉलोनी में रहने वाले लोकेश सैनी का पुत्र आर्यन 30 अगस्त को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था ।

उसकी स्कूटी लावारिस हालत में प्रेम नगर आश्रम घाट के पास गंग नहर के किनारे से प्राप्त हुई थी।

आज उसका शव मोहम्मदपुर झाल गुरुकुल नारसन से मिल गया है आर्यन कक्षा 11 में शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में पढता था।

About The Author