October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शिवालिक नगर में बना रुद्राक्ष पार्क, कार्यक्रम आयोजित कर किया नामकरण

Img 20240128 100945

हरिद्वार: श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शिवालिक नगर D कलस्टर पार्क के सभी निवासियों ने आज एक भव्य कार्य क्रम के आयोजन किया ।

जिसमें श्री राम प्रिय हनुमान जी का गुणगान करते हुए सुंदरकांड पर आधारित भजन संध्या कर शिया राम भक्त,शंकर अवतार,अंजनी पुत्र केशरी नंदन श्री हनुमान,के श्री चरणों में पूजा के रूप में श्रद्धा प्रकट कर की।

Img 20240128 100717

सभी के सहयोग से पार्क निवासियों द्वारा पार्क का नामकरण तथा भगवान शंकर का प्रति अंश रुद्राक्ष के वृक्ष का रोपण कर तथा पार्क का नया नाम रुद्राक्ष पार्क रखा तथा बोर्ड भी लगाया गया।

इस पुण्य कार्य से डी क्लस्टर पार्क को नई पहचान मिलेगी ,तथा हम सबको हमेशा देवत्व का अहसास रहेगा।

सभी ने पूजा, सुंदर काण्ड,वृक्षारोपण तथा पार्क के नामकरण भंडारे तथा अन्य कार्यों में सहयोग किया कार्यक्रम के सफल होने में सतेंद्र सिंह, बी पी गुप्ता, वी पी कश्यप, अरुण शर्मा, आर सी पाल,विशाल बाटला, आर पी बाटला, हरकेश मोहन, बी एम तिवारी,अरुण बाटला, एल एस रावत, जे एस रावत,ज्ञान चंद शर्मा, एस के शर्मा महिलाओं में शारदा गुप्ता,भगवती तिवारी,सविता चौधरी,स्नेहलता, अंजू बाटला, नीलम पाल,कनक कश्यप, डा. निशा बछखेती की उपस्तिथि तथा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

बी पी गुप्ता ने सभी सहयोगियों,आयोजकों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे संस्कार होते रहने चाहिए।

About The Author