हरिद्वार:  रानीपुर कोतवाली के अन्तर्गत स्थित शिवालिक नगर में महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

पुलिस का दावा है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे शिवालिकनगर कालोनी निवासी एक 60 वर्षीय महिला मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान हरिद्वार की ओर से मोटर साईकिल पर आए बदमाश ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर आधी चैन ले उड़ा।

आधी चैन टूट कर सड़क पर गिर गई। पीडि़ता ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी, किन्तु आरोपित का कुछ पता नहीं चल पाया।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी 60 वर्षीय एक महिला पूजा करने के लिए सीआईएफएस गेट के पास स्थित शिव मंदिर गई थी। पूजा कर लौटते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चैन छीनी, किन्तु बदमाश के हाथ चैन टूटन के कारण आधी ही हाथ लग पायी। जबकि आधी चैन टूटकर गिर गई।