हरिद्वार: अगर आप भी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मां गंगा की आरती करना चाहते हैं, तो अब आपको श्री गंगा सभा (रजि) के कार्यालय में जाकर आरती बुक कराने की आवश्यकता नहीं है अब श्री गंगा सभा ने अहम निर्णय लिया है और मां गंगा की आरतियों को बुक करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध कराने जा रही है,

इसके लिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी मां गंगाआरती बुक करके रसीद प्राप्त कर सकता है और जिस दिन की उसकी आरती बुक हो उसी दिन आकर बिना किसी परेशानी के मां गंगा की आरती करने का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकता है,यह सुविधा एक से डेढ़ माह में उपलव्ध हो जाएगी और इसके लिए वेबसाईड तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है , वर्तमान में मां गंगा की हरिद्वार हर की पौड़ी पर 11 आरतियां की जा रही है और इन आरतियों की बुकिंग पहले संवत से लेकर अगले वर्ष के संवत तक की जाती है लेकिन ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने से व्यक्ति को ऑनलाइन ही सारी जानकारी मिल जाएगी कि किस डेट में कौन सी आरती खाली है और वह कौन सी आरती बुक कर सकता हैं।

श्री गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि आप जानते हैं कि समय के साथ टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव आ रहा है और स्वाभाविक रूप से तो जो आनंद व अनुभूति मां गंगा की आरती का हर की पैड़ी पर देखने में होती है वह कहीं भी नहीं मिलती लेकिन श्रद्धालुओ की बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए हमने ऑनलाइन आरती दर्शन की व्यवस्था की है और ऑनलाइन प्रसारण भी शुरू किया है और साथ ही जो आरती हमारे यहां हर की पौड़ी पर करवाई जाती है मुख्य रूप से 11 आरतियां हमारे द्वारा हर की पैड़ी पर कराई जाती है और इनको जो श्रद्धालु बुक करना चाहते हैं वे हमारे कार्यालय के माध्यम से बुक कर पाते हैं लेकिन बहुत सारे श्रद्धालु जो देश विदेश में बैठे हैं और हमारे कार्यलय तक नहीं पहुंच पाते हैं तो शीघ्र ही हम ऐसी व्यवस्था कर पर कार्य कर रहे हैं जो ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था है ,हमारी वेबसाइट पर जाकर गंगा सभा की वेबसाइट पर जाकर वह मां गंगा की आरती को बुक कर पाएंगे और वहीं पर उनको यह डाटा भी उपलब्ध होगा कि कौन सी तिथि और कौन कौन सी आरतियां उपलब्ध है और वह जिस आरती को चाहेंगे तब ही ऑनलाइन रसीद प्राप्त करके उस आरतियों को बुक कर पाएंगे, वर्तमान में तो इनका डबलमेंट का कार्य चल रहा है लेकिन जो हमारी वेबसाइट है www.gangasabha.org के नाम से हमारी वेबसाइट है को हम बहुत तेजी से विकसित कर रहे हैं और यह नेट पर भी उपलब्ध है, लेकिन जो ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था है वह शायद अगले एक -डेढ़ महीने में हम उसको सुचारू रूप से चालू कर पाएंगे और श्रद्धालु अपने अपने घरों से ही मां गंगा की आरती को बुक कर पाएंगे जिससे कि उनको मां गंगा की आरती करने में सुविधा हो सके ,

पूरे वर्ष एक संवत से लेकर अगले वर्ष के संवत तक की बुकिंग पूरे 1 वर्ष की आरती की की जाती है और उसमें उपलब्धता के अनुसार जो यहां पर आरती की उपलब्धता है उसके अनुसार वह बुक करके उसी दिनांक पर हरिद्वार आ सकते हैं जिससे उनको यहां पर आकर बिना किसी परेशानी के मां गंगा की आरती करने की सुविधा मिल सकेगी,

आज डिजिटलाईजेशन का जमाना है और हर चीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जा रही है और समय की मांग भी यही है कि बहुत सारे लोग जो हमें डोनेशन देते हैं वह भी ऑनलाइन देना प्रारंभ कर चुके हैं इसी प्रकार से जो बुकिंग की व्यवस्था की जाती है आरती बुकिंग की व्यवस्था है वह भी हमारे द्वारा ऑनलाइन सुविधा में उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि आप चाहे तो हमारे कार्यालय में आकर के आरती बुक करवा सकते हैं या ऑनलाइन बुक कर ले और दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं, वर्तमान में हमारे यहां 11 आरतियां हैं और समय और आवश्यकता के अनुसार अगर जरूरत होगी तो भविष्य में भारतीयों को बढ़ाने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा फिलहाल हमारे पास 11 आरतियां ही है ।