November 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: संतोष सैनी के बेटे ने लिखी भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान पर कविता

हरिद्वार: हरिद्वार भाजपा की मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा  श्रीमती संतोष सैनी के बेटे ने विधानसभा चुनाव 2022 के रानीपुर विधानसभा-26 रानीपुर के भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के लिए विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक कविता लिखी दान अब मतदान का

आपको बताते चलें कि रानीपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी आदेश चौहान जो कि अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे हैं और कोरोना समय में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर यथासंभव अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर किया और उन्हें सहयोग किया.

श्रीमती संतोष सैनी के बेटे की लिखी कविता दान अब मतदान का

दान अब मतदान का,

आदेश चौहान को देना हमें।

क्षेत्र में फिर से नयी,

एक ऊर्जा भरनी हमें।।

1- उस कोरोना काल में,

  जब सृष्टि नंगे पांव थी।

 शुक्र है उस वक्त सर पर,

  भाजपा की छांव थी ।

आदेश है श्रीराम का,

आदेश को सम्मान दें।

दान अब मतदान का

 आदेश चौहान को दें ।।

2- रानीपुर का लाड़ला है

   दीन-दुखियों का हितैषी,

  आम जनता को समर्पित,

   और हृदय में राष्ट्रभक्ति।

 मोदी जी के इस सिपाही को

विजय वरदान दें।।

दान अब मतदान का

आदेश चौहान को दें ।

3- अब तलक जितने भी आए वे

सत्य से थे दूर कोसों खड़े,

झूठ के किरदार थे।

सत्य, निष्ठा से भरे

आदेश को मतदान दें।

दान अब मतदान का

आदेश चौहान को देना हमें।।

आदेश चौहान को देना हमें।।

About The Author