Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: साईबर सेल ने भूमानंद कॉलेज में साइबर अपराध रोकने के लिए किया जागरूक

Img 20241118 Wa0030

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला मुख्यालयस्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जनपद की साइबर सेल टीम स्कूल,कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक कर रही है।

सोमवार को एएसपी सदर/नोडल ऑफिसर साईबर सेल जितेन्द्र मेहरा द्वारा अपनी साइबर टीम सब इंस्पेक्टर प्रवीन रावत,हेड कांस्टेबल नीरज सिंह रावत के साथ मिलकर प्राधानाचार्य भूमानंद मेडिकल कॉलेज डा.एस.अन्गरकन्नी,उप प्रधानाचार्य रजनी नरवान ,मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में भूमानंद मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एंव शिक्षकों तथा प्रशासनिक स्टॉफ को साईबर फ्रॉड एवं अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक किया।

इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के लगभग 250छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद रहे। जिनके द्वारा बाद जागरुकता कार्यक्रम के ए.एस.पी.द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर देने मे बढचढकर भाग लिया।

भूमानन्द मेडकिल कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस के साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में भी कॉलेज में इस प्रकार का जागरुकता कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा नेशनल साईबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने हेतु भी सभी मौजूद लोगों को अवगत कराया गया।

About The Author