Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में सिपाही की पत्नी ने फांसी लगा की आत्महत्या

हरिद्वार:  सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित गांव रावली महदूद निवासी एक सिपाही की पत्नी ने दीपावली की आधी रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला के फांसी लगा लेने की सूचना पुलिसकर्मी ने स्वंय पुलिस को दी। उधर मृतका के भाई के सिपाही पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद निवासी सुनील पुत्र जयपाल की 13 वर्ष पूर्व जनपद के भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी सुरेंद्र की पुत्री मीनाक्षी से शादी हुई थी। सुनील देहरादून में सिपाही के पद पर तैनात है।

गुरुवार की रात लगभग 2 बजे सुनील की पत्नी में मीनाक्षी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतका मीनाक्षी के भाई अरविंद ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर सिपाही सुनील पर उसकी बहन को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि सुनील किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, इसलिए उसने मीनाक्षी को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

About The Author