हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक से शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव टैंक से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित गायत्री विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान के भीतर बने सेप्टिक टैंक से शव बरामद हुआ। शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सेप्टिक टैंक से शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची, घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पहचान रावली महदूद के फूल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
पौखाल: डॉ. तनु मित्तल ने जेएनवी पौखाल में छात्र-छात्राओं को दिया परीक्षा व कैरियर का मंत्र
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन