हरिद्वार: सिडकुल थाने के पूर्व प्रभारी व चौकी पूर्व प्रभारी समेत 10 के खिलाफ मुकद्मा दर्ज होने से हडकंप मच गया।
बता दें की एक महिला को चौकी लाकर बेरहमी से पीटने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में कोर्ट केे आदेश पर पूर्व थाना व चौकी प्रभारी समेत एक महिला समेत 7 अन्य कांस्टेबलों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया है।
बता दें कि सिडकुल थाने के पूर्व प्रभारी प्रशांत बहुगुणा, कोर्ट चौकी पूर्व प्रभारी दिलबर सिंह व एक पुरूष कांस्टेबलों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।
कोर्ट के आदेश पर मुकद्मा दर्ज होने से पुलिस कर्मियों में हडकंप मचा हुआ है। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ था। जहां पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी। महिला की गुहार सुनने के बजाए पुलिस ने महिला की पिटाई कर दी थी।
पिटाई होने के बाद महिला ने अधिकारियों से इस मामले में गुहार लगाई, किन्तु कहीं कोई सुनवाई ना होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने महिला की फरियाद पर मुकद्मा दर्ज करने के आदेश दिए।


More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता