December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सिडकुल में एकम्स फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Img 20240927 102756

हरिद्वार: सिडकुल स्थित एकम्स फैक्ट्री के बाहर बीती रात के समय सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पाँच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।

आज सुबह इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए हैं, जबकि एक बदमाश फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस और सिडकुल स्थित एकम्स फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा।

गिरफ्तार दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी हैं और बीती रात इनकी गैंग ने एकम्स फैक्ट्री के बाहर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया था। इस फायरिंग में फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हुए थे जिनका मेट्रो अस्पताल में इलाज जारी है।

फायरिंग करने के बाद फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बीती रात सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली लेकिन युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।

पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लग गई। तुरंत ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया गया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author