हरिद्वार: सिडकुल में स्कूटी की ट्रक से टक्कर में स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गयी और साथ में बैठी एक अन्य शिक्षिका घायल हो गयी।

जानकारी के अनुसार पुलिस मॉडर्न स्कूल की दो अध्यापिका स्कूटी से ड्रैसो चौक से अपने घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान बगल से गुजरते ट्रक में स्कूटी का हेंडल अटक गया। जिससे स्कूटी स्कूटी चला रही अध्यापिका का संतुलन बिगड़ने पर गिर गई। इसी दौरान स्कूटी के पीछे बैठी अध्यापिका ट्रक के नीचे आ गयी। जिसके ऊपर से ट्रक का टॉयर उतर गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दोनों अध्यापिकाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक अध्यापिका को मृत घोषित कर दिया।

जबकि दूसरी घायल अध्यापिका का उपचार शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने चिकित्सकों ने घायल अध्यापिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बताया जा रहा हैं कि घायल अध्यापिका को अधिक चोट ना आने पर चिकित्सकों ने उसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी। चिकित्सक ने मृत अध्यापिका के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल को दो अध्यापिकाए ड्रैसो चौक से घर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान एक ट्रक स्कूटी के बंगल से होकर गुजरा, इसी दौरान स्कूटी का हेंडल ट्रक में अटक गया। जिससे स्कूटी चला रही अध्यापिका का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी गिर पड़ी।

एसओ ने बताया कि मृतक और घायल अध्यापिकाओं के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों अध्यापिकाओं के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

मृतक अध्यापिका की पहचान नूतन पाल पत्नी अनिल पाल उम्र 46 निवासी नवोदय नगर और घायल अध्यापिका की पहचान सुमन लता निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार के तौर पर हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जा में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।