October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सुरेश्वरी देवी मंदिर रास्ते में बारिश से रपटे उफान पर, लगभग 200 श्रद्धालु फंसे

Img 20240629 210258

हरिद्वार: सुरेश्वरी देवी मंदिर जाने वाली रोड पर बरसती रपटो में अचानक आई बारिश से अत्यधिक पानी आ जाने के कारण मंदिर में भंडारे और दर्शन हेतु गए लगभग 200 श्रद्धालु जिसमे महिलाए,बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे फस गए।

इसकी सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाल श्री विजय सिंह जी मय फोर्स के वहा पहुंचे और NDRF की टीम और वन विभाग की टीम को भी सूचित किया, सभी टीमों ने सयुक्त अभियान चलाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला और उनके घरों की ओर भेजा।

किसी भी प्रकार की जान माल की हानि होने से बचाया, एक परिवार की गाड़ी धस जाने के कारण उसको ट्रैक्टर से निकलवाने का प्रयास जारी है।

About The Author