Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: सेंटमेरी स्कूल ज्वालापुर के 12 वीं के छात्र की ट्रेन से टकराकर हुई मौत

हरिद्वार:  जानकारी के अनुसार आज सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर कक्षा बारहवीं के छात्र लक्ष्य त्यागी, बीएचईएल सेक्टर 2 से सुभाष नगर की ओर रेलवे ट्रैक को पार कर कर जा रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई ।

लक्ष्य त्याग लक्ष्य त्यागी सेक्टर 2  में रहता था जानकारी में आया है कि उसके माता-पिता भी इस समय शहर से बाहर गए हुए हैं।

मौके पर सेंट मैरी स्कूल का पूरा स्टाफ सभी शिक्षक एवं सिस्टर वहां पर सूचना मिलते ही पहुंचे।

IMG_20230819_145915

पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए जीडी हॉस्पिटल पहुंचवा दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे स्कूल सहित पूरे शहर में दुख का महौल बन गया है और सभी इस घटना से दुखी है।

About The Author