October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सेल्फी लेने के चक्कर में मंसा देवी मंदिर की पहाड़ी से गिरकर महिला गंभीर रूप से हुई घायल

Img 20241026 Wa0022

हरिद्वार: सेल्फी लेने के चक्कर में मंसा देवी मंदिर की पहाड़ी से गिरकर महिला गंभीर रूप से हुई घायल

सेल्फी लेने के चक्कर में कभी-कभी लापरवाही जानलेवा साबित होती है। ऐसी ही एक दुर्घटना में आज मंशादेवी मंदिर पर सेल्फी लेते हुए एक महिला पहाड़ी से 70 मीटर नीचे आ गिरी।घायल महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सैँटर रेफर किया गया है।

मुजफ्फरनगर का एक परिवार आज मनसा देवी मंदिर घूमने आया था। परिवार में शामिल एक 28 वर्षीय महिला पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिर गई। सड़क पर महिला के गिरते ही अन्य यात्रियों ने शोर मचा दिया ।

सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। 108 एम्बुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।

 



About The Author