हरिद्वार से देहरादून जा रही रोडवेज कि बस का  पिछला टायर निकलने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया

जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे हरिद्वार बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली बस जिसका बस नंबर यूके 07 पी ए 1930 है उसका का लच्छीवाला के पास पहुंचकर पिछला टायर निकल गया जिससे कि बस अनियंत्रित हो गई ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए अनियंत्रित बस को किनारे पर लाकर रोका

टायर निकलते ही  बस के गियर फ्री हो गए और बस अनियंत्रित हो गई जिससे बस में चीख-पुकार मच गई उस समय बस में 56 यात्री बैठे हुए थे

सभी यात्रियों को दूसरी बसों से देहरादून के लिए भेजा गया वही जब मामले की जानकारी के लिए महाप्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने टायर के निकलने की जानकारी का ना होना बताया और कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसकी जांच की जाएगी