हरिद्वार: हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस नं स्कूटी सवार पिता-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रोड़ीबेलवाला क्षेत्र हाईवे पर स्थित आनंदवन समाधि के पास उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को टक्कर मार दी।

घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी गम्भीर रूप से घायल को गयी। घटना को देखकर चालक बस को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक की शिनाख्त आकिर अंसारी (42 वर्ष) पुत्र अली जान अंसारी निवासी देहरादून और घायल की इशिका अंसारी के तौर पर पहचान हुई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है।

About The Author