Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: स्कूल में पिटाई से कक्षा-3 के बच्चे की मौत, स्कूल में जमकर हंगामा

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के एक स्कूल में पिटाई से कक्षा-3 के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है

जानकारी के अनुसार रहमान इंटर कॉलेज के स्कूल प्रबंधक ने कक्षा तीन के बच्चे की पिटाई कर दी। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बुधवार को अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

रूड़की के थाना भगवानपुर क्षेत्र स्थित रहमान इंटर कॉलेज में कक्षा तीन के बच्चे अली की पिटाई करने के मामले में बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

बीते 10 दिसंबर को स्कूल के प्रबंधक ने अली की पिटाई की थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। पहले तो उसका इलाज भगवानपुर के एक निजी अस्पताल में चलने के बाद उसको हायर सेंटर चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया था।

मंगलवार देर रात उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिजनों व अन्य लोगों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के बच्चे को बेरहमी से पीटने से उसकी मौत हुई है। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।

स्वजन शव लेकर चंडीगढ़ से भगवानपुर पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।

About The Author