October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ियों के लिए बैरागी कैंप में किया भंडारे का आयोजन

Img 20240729 Wa0021

हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की और से बैरागी कैंप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह व नोडल अधिकारी राजेश गुप्ता व डा.हेमंत ने कांवड़ियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि विभिन्न राज्यों से हरिद्वार आने वाले कांवड़िओं की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जगह-जगह चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें कठिन पैदल यात्रा करने वाले कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

उन्होंने कांवड़ियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान खानपान का विशेष ध्यान रखें। आसानी से पचने वाला भोजन करें। जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार लें। स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार दवाएं और प्रााथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था की गयी है।

About The Author