हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित जोगियामंडी क्षेत्र में फायरिंग होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने झगड़ रहे चाचा-भतीजे को बमुश्किल किया काबू ।

जानकारी के अनुसार मामला चाचा-भतीजे के बीच किसी विवाद को लेकर हुआ।

झगड़ा कर रहे चाचा भतीजे को पकड़ने गयी पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत, पुलिस को दोनों को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस द्वारा दोनों मनोहर और गौरव को काबू में करने के दौरान उनके कपड़े फट गये।

वहीं महिला ने पुलिस पर लगाया बिना वजह पकड़ने का आरोप और कहा कि पुलिस फाईरिंग करने और नशे का कारोबार करने का आरोप लगा रही है, जबकि पुलिस इनको घर से खींचकर लायी है।

झगड़ने और फाईरिंग की सूचना मिलने पर हर की पौड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुँची थी,पुलिस का कहना है कि दोनों नशे में झगड़ा कर रहे थे।

सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि चाचा भतीजे दोनों आसपास ही लड़ रहे थे , 112 पर कॉल किया गया था दोनों नशे में लग रहे हैं वीडियो में भी दिख रहा है पुलिस दोनों को जबरदस्ती लेकर आ रही हैं, दोनों को कोतवाली भेज दिया है। अगर दोनों की तरफ से तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी, नहीं तो पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई करेगी ।

मामला दो परिवार के बीच आपसी विवाद का बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्ष कोतवाली में मौजूद थे।