November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: हाईवे पर चलती ऑडी कार में लगी आग, फायर सर्विस ने गाड़ी को पुरी जलने से बचाया

Img 20240728 211359

हरिद्वार: हाईवे पर चलती ऑडी कार में लगी आग, फायर सर्विस ने गाड़ी को पुरी जलने से बचाया।

कंट्रोल रूम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कावड़ मेला पर तैनात फायर यूनिट मोतीचूर एवं फायर यूनिट बेक पेक सेट खड़खड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल गुडविन होटल के सामने फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कर संख्या UK/04/4444 ऑडी कार में बोनट में आग लगी थी।

फायर यूनिट कर्मियों द्वारा पहुंचकर अग्निशमन उपकरणों को चलाकर चालक की सहायता से उक्त कार के बोनट में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका कावड़ मेला में तैनात फायर यूनिटो की तत्काल एवं सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचाया गया।

वाहन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी वाहनों की भीड़ जमा हो गई थी एवं जाम की स्थिति बन गई थी उक्त व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे वाद अग्निशमन कार्य उपरांत ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप चलाया गया है।

घटना स्थल पर कावड़ मेला फायर यूनिट मोतीचूर से लीडिंग फायरमैन प्रदीप चंदोला चालक उदयवीर सिंह यादव फायरमैन राम शंकर अवस्थी फायरमैन अतुल लिंगवाल कावड़ मेला फायर यूनिट बैकपैक सेट खड़खड़ी से फायरमैन दिवाकर उनियाल फायरमैन मनीष नेगी मौजूद रहे।

About The Author