हरिद्वार – सिडकुल के समीप स्तिथ ग्राम रावली महदूद में 30वें वार्षिक निरंकारी समागम का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 2500 से ज्यादा निरंकारी अनुयायियों ने सत्संग कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें सभी ने निरंकारी मिशन के सिद्धांतो पर चलने का प्रण लिया।

देहरादून से आये ज्ञान प्रचारक सन्त राजीव बिजवान ने अपने दिव्य संदेश में फरमाया कि संसार में विचरण करते हुए जब हम अपने सीमित दायरे से सोचते हैं तो केवल कुछ ही लोगों से रुबरु हो पाते हैं, किन्तु ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी से जब हम इस परमपिता परमात्मा संग जुड़ते है तब हम सही अर्थो में सभी से प्रेम करने लगते हैं। यही प्रेमाभक्ति ईश्वर प्राप्ति का सरलतम मार्ग है।

भक्ति की परिभाषा को एक नया दृष्टिकोण देते हुए कहा कि यदि जीवन के हर क्षण को भक्ति में बदल दिया जाए, तो अलग से पूजा का समय निकालने की आवश्यकता ही नहीं रहती। यही विचारधारा जब व्यापक रूप ले लेती है तो सबके प्रति निस्वार्थ सेवा और प्रेम की भावना को जाग्रत करती है। आपने संतों के संग और ध्यान (सुमिरण) को आत्मा की गहराई से जोड़ने का सरल माध्यम बताया।

कार्यक्रम में केवल कुमार, संजय कुमार, यशपाल सिंह, घसीटू राम, भोपाल सिंह, राजेश कुमार कपिल त्यागी, लालसिंह, सूरज, विनोद आदि मौजूद रहे।

About The Author