हरिद्वार:  कीटनाशक दवाई खाने से एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना रानीपुर  कोतवाली क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज रानीपुर क्षेत्र स्थित रामधाम कालोनी रानीपुर निवासी कुनाल उम्र 5 वर्ष पुत्र देव कुमार ने घर की छत में सुखाने के लिए रखी गेंहू में मिली कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। बच्चे की हालत बिगड़ता देख परिजन बच्चे को उपचार के लिए तत्काल चिकित्सालय ले गए। जहां उपचार के दौरान कुनाल की मृत्यु हो गयी।

About The Author