January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: 8 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 122 पुलिसकर्मियों की हुई थी जांच

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद संक्रमण का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है कल पुलिस लाइन हरीद्वार में हुई 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच में से 8 पुलिसकर्मी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं.

जिसके बाद अब पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का आज आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों का आज एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाया है उनका आज एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा.

हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने बताया कि हरिद्वार जिले में 122 पुलिसकर्मियों की कोरोनावायरस जांच कराई गई थी जिसमें से 8 पुलिसकर्मी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह फिलहाल दी गई है सभी पॉजिटिव आए पुलिस कर्मियों का कल आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। 8 पुलिसकर्मी जो कोरोना पोसिटिव पाए गए हैं उसमें एक महिला और 7 जवान है

About The Author