पूजा शर्मा, हरिद्वार: ऋषिकुल स्थित कालोनी में परिजनों संग हरिद्वार आया एक 14 वर्षीय बच्चा नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गया।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर के छपरौला निवासी एक परिवार हरिद्वार आया हुआ था। ये सभी लोग ऋषिकुल स्थित कश्यप घाट पर रुके।
जहा नहाते वक्त कृष्ण पुत्र रवि (14 वर्ष) अचानक से गंगा की तेज धारा में बहने लगा। बच्चे की डूबता देख परिजनों ने हाहाकार मच गया।
शोर सुनकर आसपास इकठ्ठा हुए लोगों ने इसकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस सर्च अभियान चलाकर बच्चे को तलाश रही थी।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।