आज दिनांक 31जुलाई 2022 को हरियाली तीज के पर्व पर “सेवा भारती रानीपुर” श्री राधे श्याम टंडन सिलाई एवं संस्कार केंद्र विष्णुलोक कॉलोनी पर मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में केंद्र की सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बहन रजनी गोयल, बहन प्रभा शर्मा, और बहन शशि शर्मा ने प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार का निर्णय किया और पुरस्कार वितरित किए।
सभी बहनों ने बहुत अच्छी मेहंदी लगाई। निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ा बहन रजनी गोयल ने हरियाली तीज का महत्व शिक्षार्थी बहनों को बताया।
बहन प्रभा शर्मा (मात्र मंडल योग प्रकोष्ठ की संयोजक) ने योग और प्राणायाम भी कराया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सपना,द्वितीय स्थान कुमारी मीनू, तृतीय स्थान कुमारी पिंकी और सांत्वना पुरस्कार श्रीमती मीनाक्षी जी को दिया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिला संगठन मंत्री शम्भू पुरोहित जी, “सेवा भारती रानीपुर” से अनिल गोयल जी,सहमंत्री शिव नंदन,और शिक्षिका बहन आरती जी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन