कल देर शाम तो कोटद्वार हाइवे पर जंगली हाथियों का झुंड आ गया और झुंड ने सब्जी ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री लेकर जा रहे ट्रक में भरे खाद्य पदार्थों से जमकर दावत उड़ाई।

जानकारी के अनुसार आज सुबह कोटद्वार हाइवे पर सिद्ध बली मंदिर के पास हाईवे पर फल , सब्जी ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री लेकर जा रहे ट्रक के आगे अचानक जंगली हाथियों का झुंड आ गया।जिसे देखकर ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया। ट्रक से रसद की गंध आते ही हाथी उस पर टूट पड़े और ब्रेड मक्खन रसदार फल ताजी सब्जियों की जमकर दावत उड़ाई।

बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज में एक गजराज इन दिनों खौफ का पर्याय बना हुआ है । लक्ष्मण झूला नीलकंठ पैदल मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक विशालकाय गजराज आ धमका । पैदल मार्ग पर गजराज के आते ही हड़कंप मच गया ।

मौके पर मौजूद पार्क महकमे की टीम ने तुरंत ही आवाजाही को रोक स्थिति को कंट्रोल किया । वही इस मार्ग पर लगातार हाथी की आवाजाही को देखते हुए पार्क महकमे ने इस क्षेत्र में रात्रि के समय आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है ।

शाम ढलते ही आईडीपीएल बैराज से लेकर लक्ष्मण झूला मार्ग व गरुड़ चट्टी मार्ग पर किसी भी वाहन व श्रद्धालु को आने जाने की अनुमति नहीं होगी । इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल का सहयोग लेने के साथ वन कर्मियों की कई टीमें तैनात की गई है।