• हिंदी कविता में हिमांशु, विचार प्रस्तुति में बिलाल ने पाया पहला स्थान 

हिंदी दिवस के अवसर पर हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में विचार प्रस्तुति एवं हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। कविता प्रतियोगिता में हिमांशु ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि विचार प्रस्तुति में बिलाल पहले स्थान पर रहे।

कविता प्रतियोगिता में अर्जुन ने दूसरा और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विचार प्रस्तुति प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अब्दुल और मिस्बाह रहे जबकि जोया और शहरीन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। कबीर के दोहों पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति देकर प्रेरणा सैनी ने सभी का मन मोह लिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी, प्राचार्य डॉ.आदित्य गौतम, उप प्राचार्य डॉ योगेश कुमार, हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. अंजु शर्मा और सहायक आचार्य डॉ. अंजु अष्टवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वक्ताओं ने कहा कि हिंदी दीन हीन नहीं है बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है। हिंदी पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोकर रखती है। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ ज्योति जोशी, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ. ऐश्वर्या सिंह और डॉ अरुणिमा पांडे ने निभाई।

इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र कुमार, अंकेश चौहान, डॉ संजय कुमार, डॉ सुरभि सागर, निशांत कुमार डॉ संदीप सिरोही, डॉ जयदेव कुमार, डॉ निशा रानी, संध्या त्यागी, डॉ छवि, डॉ अंजली, डॉ जागृति त्यागी, प्रतिभा गिरी, डॉ स्वाति, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ रितु बिश्नोई, डॉ साक्षी शर्मा, डॉ प्रिया सैनी, डॉ तरुण, डॉ राहुल देव, डॉ अजय सिंह परमार, डॉ मीनाक्षी सैनी आदि उपस्थित रहे।