हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 13 सितंबर, 2024 को हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग ने निबंध लेखन प्रतियोगिता और कला विभाग के सहयोग से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता के लिये शिक्षा का बदलता स्वरुप, मातृ भाषा में शिक्षा और विकसित भारत@2047 विषय निर्धारित किये गये जिसमें शिक्षा का बदलता स्वरुप नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम भी हिन्दी भाषा से संबद्ध निर्धारित की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रों को 14 सितंबर (हिन्दी दिवस) को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के सहायक आचार्यों में डॉ. गुड्डी चमोली, डॉ. रोमा, डॉ. गौरव कुमार मिश्र सहित डॉ. प्रियंका, डॉ. सुनीता पासवान, डॉ. करिश्मा तोमर उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में अनेकों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रुप में हिस्सा लिया।