स्वतंत्रता के लिए हमनें पहले भी खून बहाया था आज भी बहा रहे हैं, कोई दिन ऐसा होता होगा जिस दिन उत्तराखंड का कोई लाल आतंकवादियों से लड़ नही रहा होता है, ये उदगार थे पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी जी के जिन्होंने भारत के आज़ादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कहे।

आज़ादी की पावन सुबह की शुरुवात प्रभात फेरी कॉलेज से होती हुई कालाबड़ इलाके से होते कॉलेज के दूसरे गेट में दाखिल होते हुए कॉलेज परिसर में समाप्त हुई जिसमें जय हिन्द, भारत माता की जय, हर हर तिरंगा, घर घर तिरंगा के नारों से माहौल गूंज उठा।

तदोपरांत राष्ट्र गान और इसके उपरांत एन. सी. सी. कैडेट्स द्वारा प्राचार्य सर को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए परेड करने का एक अदभुत प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर समारोहक डॉ. सुषमा भट्ट थलेडी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित सभी के सम्मुख सन्देश पढ़कर सुनाया। महाविद्यालय परिसर में विगत दो दिनों की भांति आज भी बड़े स्तर पर वृक्ष रोपण किया गया और समस्त महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत साफ सफाई की गई। इसके बाद विचार गोष्ठी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विचार गोष्ठी के अंतर्गत अपने उद्वोधन में प्राचार्य प्रो.डी. एस. नेगी ने कहा कि स्वतंत्रता का अगर हमे सही रूप से मालूम करना है तो इतिहास को कंघालना पड़ेगा जब हम जान जायेंगे स्वयं हम देश की तरक्की में योगदान देना शुरू कर देंगे और तभी देश के वीर सपूतों को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे।

आज उत्तराखंड का देश की सीमा पर सर्वाधिक सैनिक अपनी जान कुर्बान करने में प्रथम पंक्ति में हैं। जब हमारा सैनिक 24 घंटे अपने देश की रक्षा कर रहा है तो हमे भी किसी न किसी तरह से देश के उत्थान की सोचनी चाहिए और वो आप स्वच्छता, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, पेड़ लगाना, जनसंख्या नियंत्रण, शिक्षा का प्रसार किसी भी तरीके से कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रो, एम. डी. कुशवाहा ने अपनी कविता के माध्यम से देश हित के काम करने की अपिल की। अन्य वक्ताओं में डॉक्टर अजीत सिंह, डॉ. संत कुमार, श्री जदली और कई छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।

संस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में संगीत विभाग की ओर से देशभक्ति के गीतों का माशअप सुनाया जिसको सुनकर बाहर से आए अथितियों और प्राध्यापक, छात्र छात्राओं द्वारा आनंद उठाया गया। एन. सी. सी. कैडेट्स द्वारा शानदार नृत्य पेश किया गया जिसमे उनके द्वारा पहनी गई तिरंगामय वेशभूषा अपने आप में देशभक्ती की भावना ओतप्रोत लग रही थी ।

तदोपरांत प्राचार्य द्वारा एन. सी. सी.कैडेट्स को मैडल एवम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रो. वासंतिका कश्यप, प्रो. आशा देवी,प्रो. आदेश कुमार, प्रो. प्रीती रानी, डॉ. अभिशेक गोयल, डॉ जुनिश कुमार, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ.सोमेश ढौंडियालडॉ. हीरा सिंह, डॉ. दयाकिशन जोशी,, डॉ. किमोठी जी, श्रीमति अनिता धस्माना,श्री मैठाणी आदि शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

About The Author