उत्तराखंड के नैनीताल से बडी खबर सामने आ रही है। कि यहां होटल में रुकी एक महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव होटल के कमरे में मिला है।

जानकारी के अनुसार नोएडा से नैनीताल भ्रमण करने के लिए दो कपल पहुंचे। उन्होंने दो कमरे मल्लीताल स्थित होटल में बुक किए। मंगलवार को सुबह को दूसरे कमरे में ठहरे साथ वालो ने जब दूसरे कमरे में देखा तो वहाँ पर युवती की लाश पड़ी हुई थी और उसका साथी युवक कमरे से गायब था।

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्तिथ एक होटल में नग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के साथ कमरे में ठहरा युवक अभी फरार है, जिसके चलते पुलिस इसे हत्या मान रही है। युवती के साथ आए पर्यटको ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस केस की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त को होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी 2 युवक ऋषभ और अलमास उलहक दो युवतियों के साथ दिशा मिश्रा और स्वेता शर्मा के साथ नैनीताल घूमने आए थे। नैनीताल आकर उन्होंने एक होटल में 2 कमरे लिए थे। 15 अगस्त को दिशा का जन्मदिन के मौके पर चारों ने पार्टी की। जिसके बाद एक कमरे में दिशा मिश्रा ऋषभ के साथ और दूसरे कमरे में स्वेता शर्मा अलमास उलहक के साथ सोने चली गई।

जब सोमवार 16 अगस्त को सुबह स्वेता  ने होटल के दूसरे कमरे मे देखा तो वह घबरा गई। जिसके बाद आनन-फानन में दिशा में अलमास ने कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया। इस दौरान दिशा के साथ कमरे में साथ सोया ऋषभ फरार हो गया।पुलिस द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद एसएसपी क्राइम देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे।

एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को जानकारी दे दी गई है। बाकी अन्य दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।

About The Author