1st हरिद्वार कप 2025 का आज सातवां मैच के.एल.सी.ए ग्राउन्ड जमालपुर में के.एल.सी.ए और पी.एस.ए के बीच खेला गया।
पी.एस.ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट 262 रन बनाए। टीम की तरफ़ से अवि शुक्ला ने 107, साकेत चौहान ने 64 और एम.डी जीशान ने 44 रन बनाए। के.एल.सी.ए की तरफ़ से विशाल सिंह रावत ने दो और देवराज, लवलीत तांगडी व आयुष ने 1 – 1 विकेट लिया।
के.एल.सी.ए की टीम ने 25.3 ओवर में 7 विकेट खोकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ़ से लवलीत तांगडी ने लीग का लगातार तीसरा शतक लगाते हुए 130 नोट आउट, आयुष ने 50 और नीलोत्पल कुमार ने 26 रन बनाए।
पी.एस.ए की तरफ़ से रूपेश पाल ने 3, सम्राट यादव ने 2, हरिअक्श और ओजस चौहान ने 1 – 1 विकेट हासिल किया। आर्यन चौधरी और विकाश ने मैच की अम्पायरिंग और अमन ने स्कोरिंग की।
आज के मैच में विशाल गर्ग विख्यात समाज सेवी द्वारा लवलीत तांगडी को मैन ऑफ द मैच और अवि शुक्ला को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।
1st हरिद्वार कप 2025 का आज दूसरा और लीग का आठवां मैच वी.जी स्पोर्ट्स रूड़की में आर.एस.सी.ए और वी.एस.सी.ए के बीच खेला गया। आर.एस.सी.ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रन बनाए। टीम की तरफ़ से मयंक त्यागी ने 107, आयुष कश्यप ने 69 और अमन दीप पंवार ने 41 रन बनाए। वी.एस.सी.ए की तरफ़ से मोहम्मद बिलाल ने 4, शोभित प्रजापति ने 2, मोहम्मद सुहैल, आकाश खुंखार और साहिल अली ने 1 – 1 विकेट लिया। वी.एस.सी.ए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गयी और यह मैच आर.एस.सी.ए ने 106 रन से जीत लिया। वी.एस.सी.ए की तरफ़ से शोभित प्रजापति ने 50 रन बनाए, आर.एस.सी.ए की तरफ़ से अमन दीप पंवार ने 3, मयंक त्यागी और जतिन चौधरी ने 2 – 2 विकेट लिए। इस मैच में अंकित मेहंदीरत्ता ने मयंक त्यागी को मैन ऑफ द मैच के और मोहम्मद बिलाल को फाइटर ऑफ द मैच प्रदान किया ।
लीग का नौवां मैच कल ए.आर.सी.सी ग्राउन्ड ओरंगाबाद में ए.आर.सी.सी और नाइन टी नाइन के बीच खेला जायेगा।


More Stories
कोटा: माधव बस्ती हिन्दू सम्मेलन पोस्टर का विमोचन
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में वार्षिक चित्र प्रदर्शनी “सृजन” का आयोजन
टिहरी बांध झील पर पैराग्लाइडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो