December 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन

हरिद्वार / पौखाल: 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा पतंजलि नेचरोपैथी सेंटर, औरंगाबाद (हरिद्वार) में दिनांक 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 500 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

शिविर का शुभारंभ यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री गौरव प्रसाद नौगाईं द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को मैप रीडिंग, ड्रिल, योगा, पीटी आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता, सहानुभूति एवं समस्या निराकरण जैसे अफसरीय गुणों के विकास हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता – प्रथम स्थान,

200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता -अभिनव पेटवाल

निबंध प्रतियोगिता — सक्षम पंवार

एकल नृत्य प्रतियोगिता — याशिता

एकल गायन प्रतियोगिता — समीक्षा सेमवाल

प्लाटून कमांडर — कृष रावत

विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएँ भी दीं। इस अवसर पर विद्यालय के श्री अंकित रावत (पीजीटी भूगोल) भी उपस्थित रहे।

शिविर की सफल एवं सकुशल समाप्ति पर आयोजकों द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

About The Author