- 68 की उम्र में सेवानिवृत शिक्षिका ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एक्जाम पास करने वाली पहली महिला का बनाया विश्व रिकॉर्ड
लखनऊ से आकाश सिंघल की रिपोर्ट: आजकल के युवाओं को इन सेवानिवृत शिक्षिका से कुछ सीखना चाहिए। हम लोग छोटी छोटी समस्याओं के आने से अपने उद्देश से हट जाते हैं लेकिन इन्होंने समाज की पिछड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए बैरिस्टर बनने की ठानी और 66 वर्ष की उम्र में एल एल बी पास की. ये आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
लखनऊ प्रोपर्टी मंच के मुंशी पुलिया कार्यालय पर आज उनको सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मिस्टर प्रिंस,मोहम्मद जावेद, अफजल इरसाद किरमानी,जुबैर अली, सौरभ , जय सिंह,अर्पित शर्मा ,आकाश अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
हरदोई नगर के आवास विकास कॉलोनी निवासिनी सेवानिवृत शिक्षिका एवं अधिवक्ता कुमुदनी देवी ने सन् 1977 में MA पास किया & सेवानिवृत्त होने के पश्चात LL.B. में एडमिशन लेकर 66 वर्ष की अवस्था मे LL.B. परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके बाद AIBE की परीक्षा भी प्रथम बार में 2022 में उत्तीर्ण की है। विश्व में किसी महिला ने 68 वर्ष के बाद यह उपाधि प्राप्त नहीं की है, यही कारण है के उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
कुमुदनी देवी 42 वर्ष पांच माह की अपनी शैक्षिक सेवा बेसिक शिक्षा विभाग को प्रदान करते हुए 31 मार्च 2016 में कन्या जूनियर हाई स्कूल चांद बेहटा जनपद हरदोई से प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुईं थीं।
अपने कार्यों, सक्रियता व समर्पणभाव से कभी समझौता नहीं किया। उनकी लगन व परिश्रम का परिणाम है कि उन्हें 68 की उम्र में वर्ल्ड ग्रेटेस्ट अवार्ड मिला है।