संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद रा० स्नात महाविद्यालय,डाकपत्थर विकास नगर, देहरादून के अंतर्गत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में ऑनलाइन विशेष व्याख्यान श्रृंखला के चोदवें चरण में आज के व्याख्यान में मुख्य वक्ता, श्रीमती बबिता शर्मा, अधिवक्ता, उत्तराखंड बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा “लड़कियों के लिए मौलिक अधिकार और उपचार” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक, प्राचार्य प्रोफ(डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा की गई। प्राचार्य द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को बताया गया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही हैं। जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक उनके कदमों की छाप मौजूद है। जिस तरह से उनका कद बढ़ा है, तो अब वे अपने हक और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी जानना चाहती हैं। आज भी अधिकांश महिलाएं अपने अधिकारों और हक के बारे में सही तरीके से नहीं जानती हैं, जबकि होना तो यह चाहिए कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी रहनी चाहिए।

आज के कार्यक्रम का संचालन डा रुचि बहुखंडी, विभाग प्रभारी, बी एड विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश कुमार जोशी, समन्वयक डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, आयोजन सचिव डॉ. दीप्ति बगवाड़ी, आयोजन समिति सदस्यों में डॉ आशाराम बिजल्वाण,डा कामना लोहनी, डॉ आर पी बडोनी,

डॉ. नीलम ध्यानी, डॉ. विनोद रावत, डॉ माधुरी रावत व डा अमित गुप्ता द्वारा व्याख्यान व्यवस्था देखी गई। श्रीमती बबिता द्वारा लड़कियों के मौलिक अधिकार पर बताया गया की भारतीय संविधान भारत की महिलाओं को गोनियता का अधिकार, निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार, देर से भी शिकायत दर्ज करने का अधिकार, सुरक्षित कार्यस्थल का अधिकार, जीरो एफ आई आर का अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, इंटरनेट पर सुरक्षा का अधिकार, समान वेतन का अधिकार, व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार आदि प्रकार के अधिकार देता है। अगर महिलाएं अपने अधिकारों के लिये जागरूक हो जाएं तो शायद मानसिक व शारीरिक उत्पीडन की शिकार कम होंगीं।

व्याख्यान मे प्राध्यापक वर्ग मे डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, डॉक्टर मुक्ता डंगवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ पूजा पालीवाल, डा रोहित शर्मा, डॉ अनुराग भंडारी, डा दर्शन सिंह आदि , व छात्र-छात्रा वर्ग में राहुल, आदेश, मुस्कान, पूजा, खुशहाली, संगीता, रिया, अनु आदि उपस्थित रहे।

डा दीप्ति बगवाड़ी, मीडिया प्रभारी, वी श के च राज स्नात महाविद्यालय ड़ाकपत्थर देहरादून।