Wednesday, September 17, 2025

समाचार

जानिए कहाँ गाड़ी का चालान कटने पर ड्राइवर सड़क पर लेट गया

एनटीन्यूज़: ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी का चालान काटने पर एक अनोखा ही मामला देखने को मिला देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा तो ड्राइव सड़क पर लेट गया।

इस दौरान उसने खूब हंगामा किया। वहीं एसपी ट्रैफिक एसके सिंह का कहना है कि ये मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहर की राजपुर रोड पर दिलाराम चौक में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के चलते ड्राइवर आफताब का चालान काट दिया गया। जिसके विरोध में ड्राइवर चलते ट्रैफिक के बीच में लेट गया और खूब हंगामा किया।

उसका कहना था कि मकान मालिक ने उसे और उसके परिवार को घर से बाहर निकाल दिया है। इसलिए उसने अपनी बीवी के गहने बेच कर मकान का किराया दिया। उसने कहा कि कल भी मेरा चालान कटा और आज भी कटा, मैं कब तक चालान भरुंगा। और इतना कहकर वह ट्रैफिक के बीच में लेट गया।

About The Author