अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़: बीते 16 सितंबर को हरिद्वार की सिडकुल थाना क्षेत्र में इंद्रलोक कॉलोनी में व्यापारी के साथ हुए गोलीकांड में एसएसपी ने किया खुलासा.
बताते चलें कि थाना सिडकुल क्षेत्र में तमंचे के बल पर बीते दिनों व्यापारी से लूट और गोली मारने की घटना सामने आई थी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ को थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा कई टीमें गठित कर अपराधियों की धरपकड़ को लगातार दबिश दी जा रही थी जिसमें थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना श्यामपुर क्षेत्र तक 110 सीसी टीवी कैमरों का लगातार निरीक्षण किया गया जिसमें दो अपराधियों की पहचान कर ली गई जिन्हें गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19 सितंबर को चिड़ियापुर श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों में दीपेश कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम इनामपुर थाना मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा काम इंद्र पुत्र रोहतास निवासी लालपुर सोजिमल थाना नागल चौधरी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटे गए ₹17000 में एक तमंचा 315 बोर मैं जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्तों उजाले के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पूछताछ में काम इंद्र ने बताया कि मेरे एक साथी अंकित ने एक माह पूर्व बताया था कि चौहान मार्केट रावली महदूद में सबज पाल का मनी ट्रांसफर का काम है जो रोज 6-7 लाख₹ लेकर रात 9:00 से 9:30 के करीब दुकान बंद करके पैदल घर आता है जिससे आसानी से पैसे की लूट कर सकते हैं जिस पर मैंने यह बात अपने दोस्त सचिन दीपेश को बताएं अपने साथी के साथ पैदल पैदल घर जाता है हमने अपने साथ ही सचिन, दीपेश, मिलन, सनी विशाल के साथ मिलकर 15 सितंबर को इंद्रलोक कॉलोनी से मिनी बैंक वाले व्यक्ति को गोली मारकर उसका पैसों से भरा बैग लूटा था तथा आज भी हम हरिद्वार में इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने जा रहे थे हमने उससे लूटे गए कृपया को आपस में बांट लिया हम सभी के साथियों के हिस्से में सहित सहित हजार रुपए आए और मेरे अन्य साथी जिसने दुकान का पता लगाया था उन दोनों को ₹12000 देने के लिए सचिन के पास है वह हमारे हिस्से से बचे हुए पैसे हैं बाकी पैसे हमने खर्च कर दिए.