संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह के अवसर पर 7/10/2021 को महाराज अग्रसेन घाट समिति द्वारा घाट पर वैश्य कुलभूषण अग्रोहा नरेश महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर हवन-पूजन के साथ महाराज अग्रसेन जी की आरती की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने वैश्य समाज के योगदान को सराहनीय बताते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन जी समाजवाद के प्रवर्तक थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो यही हम सब का लक्ष्य होना चाहिए। वैश्य समुदाय समाज मे सेवा कार्यो को ही अपना धर्म मानता है।

महाराजा अग्रसेन घाट समिति द्वारा गुरुवार को वैश्य शिरोमणि अग्रकुल नरेश महाराजा अग्रसेन जी की जयंती भव्य रूप से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिद्वार के प्रथम मेयर रहे मनोज गर्ग ने सभी से महाराज अग्रसेन जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए समाज की सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन जी के एकात्म मानववाद के सिद्धांत को आगे बढ़ते हुए वैश्य समाज सेवा कार्यो में हमेशा से ही बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। घाट समिति के अध्यक्ष राम बाबू बंसल ने समाज के हर क्षेत्र में वैश्य समाज का अतुलनीय योगदान रहता है। महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य समुदाय हमेशा से ही समाज सेवा को ही अपना धर्म मानकर सेवा कार्यो में अग्रणी रहते है।

जयंती कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, आशीष मित्तल, मनोज गुप्ता, संजय आर्य, डॉ. विशाल गर्ग, एसपी गुप्ता, अरुण अग्रवाल, पी.के. बंसल, एस.पी. अग्रवाल, एस.सी. गुप्ता, अंकुर गोयल, विश्वास जैन, अमित बंसल, पार्थ अग्रवाल, पंकज बंसल, अनुराग गुप्ता, राम अवतार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।