January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वन क्षेत्राधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर नया अपडेट: जानिए कब होगी परीक्षा

देहरादून:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी के 46 पदों पर कराई जा रही भर्ती को लेकर नई अपडेट सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर रविवार के दिन कराया जाएगा। इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा 11 अगस्त को विज्ञप्ति जारी कर दी थी।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से 13 नवंबर को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को डाक अथवा अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। लिहाजा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में भर्ती के संबंध में सूचना अपलोड कर दी गई है।

About The Author