January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा0 महाविद्यालय थतयूड टिहरी मे किया राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वार,30 अक्टूबर 2021: राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान राष्ट्रीय की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ और रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन महाविद्यालय के छात्रों के बीच में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर पंकज पांडे ने सभी छात्र छात्राओं और उपस्थिति शिक्षकों को राष्ट्रीय की एकता और अखंडता को बनाये रखने शपथ दिलवाई और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन और आजादी के आंदोलन में उनकी भागीदारी तथा राष्ट्र की एकता को बनाएं रखने के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना संदीप कश्यप ने छात्र छात्राओं को राष्ट्र की एकता और अखंडता तथा आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किए जा सकने वाले कार्यों और प्रयासो के बारे में विस्तार से समझाया इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के बीच किया गया।

इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में महाविद्यालय डा अनिल कुमार डा राजेश सिंह डा कुँवर सिंह डा संगीता कैन्तुरा डा रवि चंद्रा, डा बिट्टू सिंह, डा संगीत सिदोल डा गुलनाज़ फातिमा डा शीला बिष्ट डा संगीत खड़वाल, तथा महाविदालय के छात्र अनीस संतोष पंवार अनुसुइया शाकुम्बरी कल्पना आरती कृष्णा मनीषा दीपक सहित महाविदालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

About The Author