संजीव शर्मा एनटीन्यूज़, हरिद्वार: भगत सिंह चौक के पास चेन स्नैचिंग में शामिल आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
बताते चलें कि कल 1 नवंबर 2021 को पंकज बंसल पुत्र श्री राम गोपाल बंसल निवासी पुलिस चौकी खड़खड़ी के सामने कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर में आकर तहरीर दी कि शाम को वह अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर से दीपावली की खरीददारी करके स्कूटर से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह सेक्टर 2 से आगे नेहरू युवा केंद्र के सामने पहुंचे तो पीछे से दो अज्ञात लड़कों ने तेजी से चल रही पल्सर मोटरसाइकिल से आकर वादी पंकज बंसल की धर्मपत्नी के गले से चेन छीन कर भगत सिंह चौक की तरफ भाग गए ।
इस पर वादी की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई । आगामी दीपावली के त्यौहार में सुरक्षात्मक पहलुओं को देखते हुए इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गईपुलिस टीमों द्वारा तत्काल सुराग रसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । पुलिस टीम द्वारा रात भर चेकिंग अभियान चलाकर उपरोक्त घटना की गंभीरता और आगामी त्यौहार के सुरक्षात्मक दृष्टिगत पहलुओं को देखते हुए अभियुक्तो की तलाश की गई ।
इसी क्रम में दिनांक 2 नवंबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धीरवाली बैरियर के पास चेकिंग के दौरान घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को मय सोने की चैन , और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 220 (UK08AX1536) के गिरफ्तार किया गया
त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर अंदर मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में निम्न पुलिसकर्मी शामिल रहे
(1) प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ज्वालापुर
(2)व.उ.नि. नितेश शर्मा
(3) उ.नि. दीपक चौधरी
(4)का. 890 हेमंत
(5)का.129 कृष्णा
(6)का.1014 देवेंद्र
(7)का.125 गंभीर तोमर