डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: विषय: उत्तराखंड स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष में डाकपत्थर महाविद्यालय में क्रीडा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन जन जागरूकता अभियान हुआ संपन्न।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज उत्तराखंड स्थापना दिवस महोत्सव के तीसरे दिन प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में क्रमशः तीन कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें पहला कार्यक्रम बी एड विभाग में अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 3 सदनों ने प्रतिभाग किया।
मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में अरविंदो सदन प्रथम, विवेकानंद सदन द्वितीय एवं टैगोर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना द्वारा किया गया, एवं डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ प्रिंसी कर्णवाल, डॉ कविता बडोला, एवं डॉ सत्येंद्र के द्वारा प्रतियोगिता का निर्णय एवं व्यवस्थाएं संपन्न की गई।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न की गई। क्रीड़ा प्रभारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में छात्र वर्ग वॉलीबॉल एवं छात्रा वर्ग खो-खो प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। छात्र वर्ग वॉलीबॉल एवं छात्रा वर्ग खो खो प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु प्राचार्य द्वारा समिति का गठन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु डॉ विनोद रावत, डॉ अमित गुप्ता, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ डी एस मेहरा, डॉ पूरन सिंह चौहान, डॉक्टर सुनील सिंह, डॉ मनोहर नौगांई, एवं डॉ नरेश चौहान के द्वारा योगदान दिया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता टीम ए एवं बी के मध्य संपन्न हुई, जिसमें टीम बी 6-21, 11-21 से विजई रही। खो-खो प्रतियोगिता हेतु डॉक्टर मुक्ता डंगवाल, डॉ पूजा राठौर, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ माधुरी रावत, डॉ आशाराम बिजल्वाण, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूजा पालीवाल, श्रीमती भावना गर्ग, श्रीमती रीना, कुमारी दीपा द्वारा टीम गठन, निर्णय एवं व्यवस्थाएँ देखी गई एवं कर्मचारी वर्ग में श्री बीसी काला, श्री बलबीर पंवार, श्री सुनील मैठाणी, श्री जगदंबा द्वारा ट्रेक निर्माण में योगदान दिया गया।
खो खो प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की टीम ए एवं टीम बी गठित की गई, जिसमें टीम बी 10 पॉइंट से विजई रही। कार्यक्रम के तृतीय चरण में कोविड-19 वैक्सीनेशन जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ राखी डिमरी, डॉ डी के भाटिया एवं डॉ प्रेम सिंह चौहान के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कराया गया।
अभियान के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं से वैक्सीनेशन करवाने व वैक्सीनेशन के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा परिचर्चा की गई। छात्र छात्राओं में प्रकृति, क्षितिज,मीनाक्षी व रिया ने वैक्सीनेशन के महत्व पर अपने विचार रखे।